Priyanka Gandhi के नीट मुद्दे पर किए गए पोस्ट पर Shehzad Poonawalla ने Congress को घेरा

  • 3 days ago
प्रियंका गांधी वाड्रा के नीट मामले पर किए गए पोस्ट पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने निशाना साधा है. शहजाद पूनावाला ने कहा झूठ बोलना कांग्रेस पार्टी की फितरत बन चुकी है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने झूठ बोलने में पीएचडी की है और आज उनका एक और झूठ बेनकाब हो गया है। 10 जून को प्रियंका गांधी ने नीट मुद्दे पर एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में आयुषी पटेल ने कहा था की उनके साथ गलत हुआ, उनकी ओएमआर शीट फाड़ दी गई और उन्हें उचित अंक नहीं दिए गए। फैक्ट चेकिंग में पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। एनटीए ने पुष्टि की कि उनकी ओएमआर शीट सही सलामत थी। मामला हाईकोर्ट पहुंचा और आयुषी पटेल ने झूठे दस्तावेज पेश किए, जिससे उनकी याचिका खारिज हो गई। हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है । उन्होंने कहा प्रियंका गांधी ने इतना बड़ा झूठ फैलाया क्या उन पर कार्रवाई नहीं होने चाहिए, क्या प्रियंका गांधी को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए?

#Priyanka Gandhi #Shehzad Poonawalla #Congress #NEET #NEET Issue #Arushi Patel #BJP #Rahul Gandhi