Video: एक्ट्रेस श्रेया कालरा समंदर में बनी 'जलपरी', किया हॉट डांस

  • 5 days ago
Actress Shreya Kalraa Dance Video: एक्ट्रेस श्रेया कालरा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह समंदर किनारे डांस करती नजर आ रही हैं। फैंस उनके इस वीडियो पर मजकर प्यार लुटा रहे हैं। वह सफेद कपड़ो में जलपरी बन हॉट डांस करती नजर आ रही है। यूजर्स बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। एक्ट्रेस जल्द ओटीटी की नई सीरीज में एक्टिंग करती नजर आएंगी। श्रेया कालरा रिएलिटी शो 'रोडीज़' साल 2020 में आई थीं। इसमें हामिद, माइकल और अमन भी शामिल थे। लेकिन फिनाले एपिसोड से पहले श्रेया एलिमिनेट हो गई थीं। अब उनका ये डांस फैंस का खूब पसंद आ रहा है।