Delhi-Leh के बीच देश के सबसे लंबे रूट पर बहाल हुई हिमाचल रोडवेज की बस सेवा

  • 6 days ago
हिमाचल पथ परिवहन निगम ने केलांग बस डिपो से दिल्ली-लेह बस सेवा मंगलवार से बहाल कर दी है। बीते साल मौसम के प्रतिकूल होने के कारण 15 सितंबर को ये सेवा बंद कर दी गई थी। ये बस सुबह 5 बजे केलांग से सारचू होते हुए लेह के लिए रवाना होगी। यात्री 16,500 फुट ऊंचे बारालाचा ला, 15547 फुट नाकीला, 17480 फुट तंगलंगला और 16616 फुट ऊंचे लाचुंग दर्रे के नजारों से भी सफर के दौरान रूबरू होंगे। उपमंडल अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया बताया कि नई समय सारिणी के अनुसार बस दिल्ली से दोपहर 12 बजे चलेगी, चण्डीगढ़ से शाम को 6.10 बजे रवाना होगी और सुबह 5 बजे केलांग बस अड्डा पहुंचेगी और 5.30 बजे लेह के लिए रवाना होगी। दिल्ली से लेह की दूरी 981 किलोमीटर है जिसके लिए 1627 रूपए निर्धारित किए गए हैं। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक रजनीश शर्मा ने लेह जाने वाले चालक, परिचालक समेत सभी यात्रियों को सम्मानित किया और सफर की शुभकामनाएं दीं।

#himachalpradesh #leh #delhi #delhitoleh #himachalpathparivahan #delhitolehbusservice #himachalroadways #kelangbusdepot