Maharashtra के Bhiwandi taluka में Diaper बनाने वाली Factory में लगी भीषण आग

  • 11 days ago
महाराष्ट्र के भिवंडी तालुका के सरावली एमआईडीसी में एक डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई I आग इतनी भयानक थी की भिवंडी कल्याण ठाणे से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंचीं I जानकारी के मुताबिक सदाशिव हाइजीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुबह तीन बजे के करीब पहली मंजिल से आग लगी थी लेकिन देखते ही देखते पूरी कंपनी आग की चपेट में आ गई I आग लगने के दौरान कंपनी में बड़े पैमाने पर डायपर बनाने वाला मटेरियल,प्लास्टिक, कॉटन कपड़ा, भरा हुआ था I पानी की कमी के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत आ रही है लेकिन दमकल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं I