हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi lok sabha) से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) जीतकर नई-नई सांसद बनी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर महिला CISF जवान कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur Slapped Kangana) के थप्पड़ का शिकार हो गईं. मामले को लेकर माहौल गर्म है. इस बीच कुलविंदर के रिश्तदार सिंह महिवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, केवल कहासुनी हुई है.