NDA संसदीय दल की बैठक में EVM का जिक्र कर PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना

  • 14 days ago
लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के साथ ही नई सरकार गठित करने जा रहे एनडीए गठबंधन की संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया गया। इसके लिए पीएम मोदी ने भी घटक दलों के सभी साथियों का आभार जताया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ईवीएम को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 4 जून को जब परिणाम आ रहे थे तो मैं तो काम में व्यस्त था लेकिन फिर फोन कॉल आना शुरू हुए तो मैंने किसी से पूछा कि भई जरा पता करो कि ईवीएम जिंदा है या मर गई क्योंकि ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र के प्रति विश्वास ही लोगों का उठ जाए और लगातार ईवीएम को गाली देना। मुझे तो लग रहा था कि इस बार वो ईवीएम की अर्थी का जुलूस निकालेंगे लेकिन 4 जून शाम आते आते ईवीएम ने उनको चुप कर दिया।


#LoksabhaElection2024 #electionresult #nda #ndaparliamentarypartymeeting #newdelhi #narendramodi, #parliamentarypartymeetingvideo #pmmodispeech