Laapataa Ladies के इन कलाकारों का 21 सेकंड का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- कपल पावर

  • 15 days ago
सोशल मीडिया पर फिल्म 'लापता लेडीज' के दो कलाकार स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा का 21 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्पर्श और प्रतिभा 'हीरामंडी' की बिब्बोजान स्टाइल की 'गजगामिनी वॉक' करते हुए नजर आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हटो जाओ, हम सजनी की तलाश कर रहे हैं। इस वीडियो पर अदिति राव हैदरी ने भी कमेंट करते हुए लिखा, 'बिब्बोजान सर्टिफाइड।' इंटरनेट पर स्पर्श और प्रतिभा का वीडियो खूब देखा जा रहा है। यूजर्स इस पर प्यारे-प्यारे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा, 'कपल पावर।'