Watch Video: पौधों की सुरक्षा के लिए लगाई बाड़, रोपण के बाद कर रहे पौधों की सार-संभाल

  • 27 days ago
सरहदी जैसलमेर जिले में भीषण गर्मी व हीट वेव को देखते हुए जेठवाई रोड स्थित ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज जैसलमेर हिंगलाज मंदिर रतासर प्रांगण हिंगलाज उपवन में पूर्व में लगाए गए पौधों के लिए शनिवार को सुरक्षित बाड़ करके छाया का प्रबंध किया गया है। पर्यावरण प्रेमी लीलाधर खत्री ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण पौधे झुलसने लगे है, जिसे देखते हुए उन्होंने व सहयोगी टीम की ओर से छाया की व्यवस्था की गई एवं पेड़ों के चारो तरफ मिट्टी से पालिया बनाई गई है। हिंगलाज उपवन में 675 के करीब 310 प्रजातियों पौधे रोपित किए गए है, जिसमे नियमित रूप से प्रतिदिन उसमे पानी पिलाया जाता है उसमे खाद भी दिया जाता है। पूर्व में पक्षियों के लिए पेड़ो पर व अर्धभूमि में लगाए गए परिंडों की नियमित रोज सफाई कर भरे जाते है। उन्होंने बताया कि यहां प्राकृतिक माहौल में मोर, तोता, कोयल, चिडिय़ा, कबूतर व विभिन्न प्रकार के पक्षी स्वच्छंद करते हुए देखे जा सकते है।