Video : 24 वर्षीय विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत

  • 28 days ago
थाना क्षेत्र के मेणा गांव निवासी 24 वर्षीय विवाहिता संजूबाई की कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने विवाहिता के पीहर खुशालीपुरा व ससुराल मेणा गांव के लोगों की मौजूदगी में शाम को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।