Lok Sabha Election 2024: CEC Rajiv Kumar ने बताया Voters के लिए कैसे इंतेजाम | वनइंडिया हिंदी

  • 28 days ago
Election Commission on Voting: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बीच राजनीति हो रहा है। जिसमें पांच चरणों में मतदान हो चुका है और छठें चरण (6th Phace Voting) के लिए वोटिंग 25 मई को वोटिंग होनी है। ऐसे में लोग गर्मी से बचते नजर आ रहे हैं पर इस समस्या को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने वोटरों (CEC on Voting) के लिए खास इंतेजाम किए हैं। ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सकी। इस बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कल कुल 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के 58 लोकसभा सीटों (6th Phace Voting) पर चुनाव होना है। राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने कहा कि हमने गर्मी के इंतजाम किए हुए हैं, सभी व्यवस्था है तो आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।


Election Commission on 6th Phace Voting, 6th Phace Voting, CEC on voting, Rajiv Kumar, CEC Rajiv Kumar, Rajiv kumar on 6th Phace Voting, Rajiv kumar, Rajiv kumar on election, चुनाव आयोग, मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार, राजीव कुमार ने वोटिंग पर क्या कहा, दिल्ली की वोटिंग, वोटिंग के लिए इंतजाम, Oneindia Hindi,Oneindia Hindi News,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज


#ElectionCommissionofIndia #RajivKumar #6thPhaseVoting #CECRajivKumar #DelhiVoting #LokSabhaElection2024
~HT.99~PR.85~ED.276~