दिल्ली के M2K मॉल में आग लगी, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर

  • 15 days ago
दिल्ली: रोहिणी के M2K मॉल में आग लगी। एक महिला के घायल होने की खबर है। अग्निशमन अधिकारी अजय शर्मा ने कहा, ''हमें आग लगने की जानकारी रात 8:45 बजे मिली। आग लगने का कारण जांच के बाद पता चल पाएगा। कुछ लोगों को पिछले दरवाजे से निकाला गया और कहा जा रहा है कि एक महिला को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन फायर ब्रिगेड के आने से पहले उन्हें PCR के जरिए यहां से भेज दिया गया...''


~HT.95~

Recommended