RBI ने सरकार को दिया डिविडेंड का तोहफा, जानें सरकार इन पैसों का क्या करती है?

  • 16 days ago
सरकार (Government) के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने जोरदार खुशखबरी दी है. ये खुशखबरी डिविडेंड (Dividend) की है. बैंकों की अच्छी परफॉर्मेंस की वजह से बैंकों के बैंक RBI ने, इस बार उम्मीद से दोगुना डिविडेंड देने का फैसला किया है. RBI हर साल अपनी सरप्लस इनकम से सरकार को डिविडेंड के तौर पर पेआउट करती है.

Recommended