विपक्ष को कब-कब मिला 'कमबैक' करने का मौका? जानिए प्रशांत किशोर का एनालिसिस

  • last month
Prashant Kishor Exclusive: NDTV Group के एडिटर-इन-चीफ (Editor-in-Chief) संजय पुगलिया (Sanjay Puglia) से बातचीत में राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने विस्तार से बताया कि 2014 के बाद बीजेपी कब कब बैकफुट पर रही और विपक्ष को हावी होने का पूरा मौका था. एक मौका तो हाल ही में मिला था लेकिन विपक्ष उसे भी नहीं भुना पाई.