सिंगापुर प्‍लान मुश्किल नहीं! PM मोदी का इंफ्रास्ट्रक्चर विजन, विस्‍तार से समझिए

  • 17 days ago
NDTV के साथ एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू के दौरान PM मोदी ( PM Modi) ने देश के आइलैंड्स (Islands) के बारे में बड़ा खुलासा किया प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में 1,300 द्वीप हैं जिनके कोई रिकॉर्ड नहीं था और कुछ तो सिंगापुर (singapore) जितने बड़े हैं. साथ ही उन्होंने उन संभावनाओं पर भी बात की, जिसमें भविष्‍य के भारत की तस्‍वीर दिखती है.

Recommended