• last year

सिरोही. शहर में भीषण गर्मी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन पारा उछाल ले रहा है। शनिवार को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री मापा गया। हालात यह है कि सूरज सुबह से ही आग उगलने लगता हैं, जिससे दिन में सडकें भट्टी की तरह से तप रही है। जिससे लोग परेशान है। घरों व दफ्तरों में कूलर-पंखे भी जवाब देने लगे हैं। भीषण गर्मी के चलते दोपहर के समय सडक़ों का सन्नाटा पसरा नजर आया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00 [BLANK_AUDIO]
00:10 [BLANK_AUDIO]

Recommended