अप्रैल में हुए कुल मर्जर-अधिग्रहण का 20% सिर्फ अदाणी ग्रुप ने किया

  • 24 days ago
अदाणी ग्रुप (Adani Group) तेजी से अपने कुनबे का विस्तार कर रहा है. अप्रैल में कुल जितना मर्जर और अधिग्रहण (Mergers and Acquisitions) यानी M&A हुआ है, उसका 20% अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों द्वारा हुआ है. बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि अदाणी ग्रुप चालू वित्तीय वर्ष (FY25) में ₹80,000 करोड़ का निवेश करेगा.

Recommended