सुसाइड नोट पढक़र पुलिस में मचा था हडक़ंप, लापता छात्र अमन कुशीनगर में मिला

  • 24 days ago
कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के स्वर्ण विहार स्थित एक पीजी से लापता छात्र अमन कुमार सिंह को पुलिस ने कुशीनगर उतरप्रदेश से डिटेन कर लिया। कुन्हाड़ी थाना पुलिस की टीम छात्र को कोटा लेकर आ रही है। छात्र ने लापता होने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था। जिसमें उसने उसकी बॉडी को कोटा बैराज में ढूंढने के लिए लिखा था। सुसाइड नोट पढक़र पुलिस में हडक़ंप मच गया था। पुलिस ने चम्बल नदी में तलाश अभियान चला दिया था।

Recommended