Main hero hun meerut ka ll #Lyrics_Amit_Alok ll मैं हीरो हूं मेरठ का ll मेरा दिल चौबीस कैरेट का।

  • last month
मैं हीरो हूं मेरठ का, मेरा दिल चोबीस कैरेट का।
आ मुझसे दिल लगा ले, मेरा प्रोफाइल हैरत का।

तू छोरा लगे छिछौरा, तनने रोग प्यार का होरा। सूरत पे मरने वाला, है भाव क्या जाने सीरत का, तेरे लक्षण भक्षण वाले, तुझे पता नहीं गैरत का,

मैं सोशल मीडिया पे छाया, दुनिया में रंग जमाया, पैसा मुठ्ठी में आया, डॉलर में नोट कमाया, मैंने धन जोड़ा मेहनत का, मेरा अकाउंट मल्टी एसेट का,

मैं दिल्ली की शहजादी, है पसंद मुझको आजादी, गर तेरा दिल है राजी, तो कर कोर्ट में मुझसे शादी, मेरा चुनाव ऐसा है, जैसे हो पर्चा बैलट का,
#Lyrics_Amit_Alok

Recommended