रोडवेज कर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता की कवायद, जोनल मैनेजर खेमसिंह ने किया निरीक्षण

  • 15 days ago
प्रतापगढ़. रोडवेज कर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतापगढ़ में तीन दिवसीय मेडिकल हेल्थ शिविर लगाया गया। शिविर का जोनल मैनेजर खेमसिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रोडवेजकर्मियों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली। प्रतापगढ़ डिपो के चीफ मैनेजर विष्णुकुमार वर्मा ने बताया कि रोडवेज में कार्यरत चालक, परिचालक और अन्य कार्मिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से तीन दिवसीय मेडिकल हेल्थ कैंप आयोजित किया जा रहा है। शिविर का जोनल मैनेजर खेमसिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मियों की दिनचर्या ठीक रहे। उनका खान-पान ठीक रहे, इसको लेकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। इसी के तहत उनके ब्लड प्रेशर, शुगर और आंखों की सामान्य जांच की गई । उपचार के लिए परामर्श दिया गया। खेमसिंह ने इस दौरान कहा कि रोडवेज के चालक को खास तौर पर स्वस्थ रहना जरूरी है। उसके साथ बस में सवार यात्रियों की सुरक्षा जुड़ी हुई है। शिविर में 85 कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Recommended