गूंजे सेनजी महाराज के जयकारे: जिलेभर में मनाई जयंती, निकाली शोभयात्रा

Patrika

by Patrika

34 views
प्रतापगढ़. सेन समाज के आराध्य सेनजी महाराज की जन्म जयंती रविवार को शहर समेत जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर समेत कस्बों में शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही कई आयोजन भी किए गए। समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सेन समाज के धर्मगुरु श्री सेनजी महाराज की जन्म जयंती धूमधाम के साथ जिलेभर में मनाई गई। सेन समाज प्रवक्ता पवनकुमार सविता ने बताया कि शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ सालमपुरा स्थित मंदिर प्रांगण से शुरू हुई। जो झंड गली, सदर बाजार, धान मंडी, सूरजपोल चौराहा, गोपालगंज, लोहार गली होते हुए पुन: मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां सेनजी महाराज की महाआरती की गई। अंत में प्रसादी वितरित की गई। सेन जयंती के एक दिन पूर्व पूरे मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी लाइट और डेकोरेट किया गया। इस अवसर पर समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।