जल को अमृत बनाने उठे हाथ, तालाब के घाटों पर चला स्वच्छता अभियान

  • 6 months ago
साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जाएगा, मिलकर हाथ बंटाना ... गीत की पंक्तियां फिजां में गूंज रही थी और उत्साह व उल्लास के माहौल में चल रहे श्रमदान में ग्रामीण उत्साहित होकर भागीदारी कर रहे थे। राजस्थान पत्रिका के अभियान अमृतम् जलम् के तहत रविवार को बड़ी संख्या में महिला, पुरूष व युवाओं ने जब रामरोवर तालाब के घाटों को श्रम की बूंदों से चमका दिया। देखते ही देखते तालाब के आसपास का वातावरण काफी साफ स्वच्छ नजर आने लगा। रविवार को रामदेवरा के रामसरोवर तालाब में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और ग्राम पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भागीदारी की।

Category

🗞
News
Transcript
00:00 [BLANK_AUDIO]
00:10 [BLANK_AUDIO]
00:20 [BLANK_AUDIO]

Recommended