ये कैसी पीड़ा... पिता के बाद मां की मौत, अस्पताल में कैसे भटकता रहा मासूम; देखें VIDEO
  • 8 days ago
राजस्थान के अलवर जिले के सरकारी अस्पताल से दिल दहला देने वाला सामने आया है। जहां उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं था। बड़े बेटे से संपर्क नहीं हो पाया तो शव को मोर्चरी में ही रखवाया गया। इस दौरान 10 वर्षीय बेटा रोहित जिला अस्पताल में ही भटकता रहा। जिस वार्ड में उसकी मां भर्ती थी, उसके पास ही भर्ती अन्य मरीज के परिजनों ने ही उसकी देखभाल की।

मृत महिला का बड़ा बेटा शुक्रवार को आया, जिसके बाद महिला का अंतिम संस्कार हुआ। अब छोटे बेटे को बाल कल्याण समिति ने इरादा बाल गृह में भेजा गया है। जल्द ही बच्चे को उसके बड़े भाई को सौंप दिया जाएगा। मूंगस्का गुरुद्वारे के समीप के किराए पर रहने वाली प्रेम देवी (55) को 4 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।

मां की देखभाल के लिए बेटा रोहित अस्पताल में ही रह रहा था। 17 अप्रैल की शाम को महिला की मौत हो गई। मृतका का कोई परिजन नहीं होने से शव को मुर्दाघर में रखवाया। पति बाबूलाल की पहले ही मौत हो चुकी है। बड़ा बेटा पवन (21) हरिद्वार में ढाबे पर काम करता है। छोटा बेटा रोहित उसके साथ ही अलवर में रह रहा था।
Recommended