मोदी इफेक्‍ट: 10 साल में कैसे बदल गई रियल एस्‍टेट सेक्‍टर की तस्‍वीर, कितनों को मिला रोजगार?
  • 12 days ago
रियल एस्‍टेट फर्म एनारॉक और नारेडको ने अपनी रिपोर्ट (Anarock Naredco Report) में बताया है कि 10 साल में टॉप 7 शहरों में 29.32 लाख नए मकान बने. रियल एस्‍टेट सेक्‍टर (Real Estate) ने इस दौरान 3 करोड़ लोगों को रोजगार दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक रियल एस्‍टेट सेक्‍टर 83.39 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा और GDP में इसका 13% योगदान होगा.
Recommended