विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजनों से बौद्धिक क्षमता का विकास होता

  • last month
कोंच(जालौन)नगर के मुहल्ला तिलक नगर स्थित शैक्षणिक संस्था स्वामी विवेकांनंद वर्सटाइल स्कूल में विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चो द्वारा बनाये गए विज्ञान के तमाम आकर्षित प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया गया। आयोजित प्रदर्शनी का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, समाजसेवी प्रभजन गर्ग, ब्यूटीशयन अंशू सोनी, सीमा देवी आदि ने फीता काटकर किया
प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चो ने विज्ञान के प्रोजेक्ट्स अपने अध्यापको के सानिध्य में तैयार किये। जिनमें घूमता हुआ सोलर सिस्टम, लावा लेम्प, सेंसर ऑटोमेटीक हेंड सेनेटाइजर,वाटर कूलर, ज्वाला मुखी,लग्स सिस्टम आदि मनमोहक प्रोजेक्टों को आये हुए अतिथियों ने देखा और उनके सिस्टम के बारे में बच्चों से जानकारी ली ।उक्त कार्यक्रम में सर्व प्रथम मंचासीन अतिथियों का तिलक कर एवं बैच लगाकर विद्यार्थियो ने भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत अपने उद्बोधन में सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी जैसे आयोजनों से बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। समय - समय पर विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। जिससे विद्यार्थियो को किताबी ज्ञान के साथ साथ सृजनात्मकता की भी ललक जाग्रत हो।
समाजसेवी प्रभजन गर्ग ने कहा कि विधार्थियो को गुरु जिस आकार में ढाल देता है। उसी आकर में विद्या खुद को ढाल लेता है। इतने बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में विद्यार्थीयो को सानिध्य प्रदान करने के लिए विद्यालय का स्टॉफ भी बधाई का पात्र है।
विशिष्ठ अतिथि ब्यूटीशयन अंशू सोनी ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के कार्यक्रम बच्चो की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करते है। इस दौरान विद्यालय के डायरेक्ट शंभू पटेल, सब डायरेक्टर आराधना पटेल, कॉर्डिंनेटर पारस मणि अग्रवाल, प्रधानाचार्य एवं मैनेजर जीतू पाटकार, क्षमा गौतम ,डोली चौरसिया, पारुल गौतम, पायल गौतम, प्रिंसी राठौर, संगीता, रिंकी कुशवाहा, सोहिल, आकाश, अरस्तु, नरेंद्र, दिव्यांशु, राघवेंद्र आदि ने प्रदर्शनी को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया। आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त प्रधानाचार्य जीतू पाटकार ने किया।

Recommended