'महंगाई का हाथी गया जंगल में', पॉलिसी में RBI गवर्नर क्या कह गए?
  • 22 days ago
RBI गर्वनर शक्तिकांता दास (RBI Governor Shakitkanta Das) ने मॉनिटरी पॉलिसी (Monetary Policy) का एलान किया और ब्याज दरों (repo rate) को 6.5% पर ही बरकरार रखा. गवर्नर ने महंगाई (inflation) की तुलना हाथी से भी की. उन्होंने कहा कि फिलहाल ये हाथी जंगल की ओर बढ़ गया है. क्या है इस बयान का मतलब?
Recommended