US फेड ने लगातार 5वीं बार नहीं किया दरों में बदलाव, लेकिन इस साल जल्द कटौती के दिए संकेत
  • last month
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने इस बार भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और पॉलिसी रेट्स (policy rates) 5.25% से 5.5% की रेंज में बरकरार रहेंगे. कोई बदलाव न करने के पीछे महंगाई (inflation) पर काबू पाने का लक्ष्य है. हालांकि फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने संकेत दिया है कि इस साल दरों में 0.75% की कटौती मुमकिन है.
Recommended