3 नए सेमीकंडक्‍टर प्‍लांट में हर दिन बनेंगे करोड़ों चिप्‍स, अश्विणी वैष्‍णव ने बताया- कैसे आएगी क्रांति
  • 2 months ago
जल्‍द ही EVs, टेलीकॉम, डिफेंस समेत 8 सेक्‍टर्स के काम आने वाली सेमीकंडक्टर चिप्‍स, देश में बड़े पैमाने पर तैयार की जा सकेगी. केंद्र ने टाटा ग्रुप (Tata Group) और PSMC के ज्‍वाइंट वेंचर समेत 3 सेमीकंडक्टर प्‍लांट को मंजूरी दे दी है. तीनों प्‍लांट में कुल 1,26,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. डिटेल में बता रहे हैं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव.
Recommended