अप्रैल से 8% बढ़ जाएगा होटलों का किराया; वजह जान लीजिए
  • 2 months ago
देश में होटलों का किराया 8% से ज्‍यादा बढ़ सकता है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने अनुमान जताया है कि अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष में होटलों के रूम का किराया औसतन 7,200-7,400 रुपये से 7,800-8,000 रुपये हो सकता है. होटलों की ऑक्‍यूपेंसी भी बढ़ेगी और इंडस्‍ट्री का रेवेन्‍यू 9% तक बढ़ सकता है. आखिर क्‍या है वजह, जानिए इस वीडियो में.
Recommended