मिट्टी का मिजाज जानना होगा आसान, जिले में खुलेंगी 4 सॉयल टेस्टिंग लैब

  • 4 months ago
किसानों को अब अपने खेत की मिट्टी के मिजाज का पता लगाना अब और भी आसान होगा। उन्हें अब जिला मुख्यालय की मृदा परीक्षण प्रयोगशाला जाने से निजात मिल सकेगी। कृषि विभाग की ओर से इसके लिए जिले में पंचायत समिति स्तर पर चार सॉयल टेस्टिंग लैब खोली जाएंगी।

Recommended