#muzaffarnagar: युवक ने अखबार की रद्दी से बनाया श्रीराम मंदिर का भव्य मंदिर

  • 5 months ago
#muzaffarnagar: युवक ने अखबार की रद्दी से बनाया श्रीराम मंदिर का भव्य मंदिर


UP: 22 जनवरी को अयोध्या में स्थित राम मंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। जिसको लेकर अयोध्या क्या पूरे देश में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है। इसीके चलते उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित गांधी कॉलोनी निवासी बीकॉम के एक छात्र तुषार ने अखबार की रद्दी से राम मंदिर का भव्य मॉडल तैयार किया है। इस मंदिर को तैयार करने में इस छात्र ने अखबार की रद्दी से बनी 8000 स्टिक्स का इस्तेमाल किया है। आपको बता दे की 4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद इस छात्रा ने राम मंदिर के इस मॉडल को तैयार किया है और अब यह छात्र चाहता है कि उसके इस राम मंदिर के मॉडल को किसी तरह अयोध्या में स्थित राम मंदिर के अंदर एक छोटी सी जगह मिल जाए जहां इसे देश और दुनिया से आने वाले करोड़ों श्रद्धालु देख सके।


#श्रीराम #श्रीराममंदिर #shriram #ShriRamMandir

Recommended