Room Heater Side Effects In Hindi, Lungs Damage से लेकर Eyes Dryness तक | Boldsky
  • 4 months ago
पूरा उत्तर भारत आज भयंकर सर्दी की चपेट में हैं। कहीं-कहीं तो तापमान शून्य के आस-पास पहुंच रहा है। सर्दियों का मौसम भला किसे अच्छा नहीं लगता है, इस मौसम में आप अपने मनपसंद पकवान भरपूर खा सकते हैं। साथ ही सुहाना मौसम आपकी तबियत खुश कर देता है। हालांकि इस मौसम में चलने वाली सर्द हवाएं भी हमें काफी परेशान करती हैं। इन हवाओं से बचने के लिए हमें लगातार खुद को गर्म रखने की जरूरत होती है जिसके लिए कुछ लोग हीटर तो कुछ ब्लोअर का सहारा लेते हैं। सर्दियों में इनका इस्तेमाल जमकर किया जाता है। बहुत से लोग तो दिनभर हीटर के सामने ही बैठे रहते हैं। यदि आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो लंबे समय तक हीटर के सामने बैठते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा करना आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। लगातार हीटर के सामने बैठने से हमारे शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है। जिसका सीधा असर हमारे अंगों पर देखने को मिलता है।

The entire North India is in the grip of severe cold today. At some places the temperature is reaching near zero. Who doesn't like winter season? In this season, you can eat plenty of your favorite dishes. Also, pleasant weather makes you feel happy. However, the cold winds blowing in this season also trouble us a lot. To protect ourselves from these winds, we need to constantly keep ourselves warm, for which some people resort to heaters and some to blowers. They are used extensively in winter. Many people remain sitting in front of the heater all day long. If you are also among those people who sit in front of the heater for a long time, then for your information let us tell you that doing so can be very harmful for your health. By continuously sitting in front of the heater, the level of oxygen in our body reduces. Whose direct effect is visible on our organs.

#RoomHeaterSideEffectsInHindi
~HT.178~PR.111~ED.120~
Recommended