Parliament Security Breach करने वाले किस BJP MP के पास से अंदर घुसे? | Pratap Simha | वनइंडिया हिंदी

  • 5 months ago
Lok Sabha Security Breach: संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Season) में, लोकसभा की कार्यवाही (Lok Sabha) चल रही थी। सब कुछ सामान्य ही लग रहा था, कि तभी अचानक सदन की ऑडिएंस गैलरी (Parliament Audience Gallery) से एक के बाद एक दो लोगों ने छलांग लगा दी। ये जींस की पैंट और जैकेट पहने हुए दो लड़के थे, जिन्होंने अचानक ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए, पार्लियामेंट के बेंचों को छलांगें लगा-लगा कर पार करना शुरु कर दिया और पूरी तेज़ी से वे लोकसभा स्पीकर के बेंच की ओर जाने की कोशिश करते दिखाई दिए। उनमें से एक लड़का ज़ोर-ज़ोर से कोई नारे लगा रहा था, जबकि दूसरे ने अचानक जेब से कोई चीज़ निकालकर उछाल दिया, जिससे देखते ही देखते रंगीन धुंआ उठने लगा। अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद सभी सांसद सहम गए और देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल मच गया। लेकिन इससे पहले कि वे कुछ और कर पाते दोनों लड़कों को दबोच लिया गया। इनकी पहचान सागर शर्मा (Sagar Sharma) और मनोरंजन (Manoranjan) के तौर पर की गई है। जिन्हें फौरन गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। लेकिन फिर सवाल ये उठा कि ये दोनों थे कौन, उनका मकसद क्या था और वे दोनों वहां तक पहुंचे कैसे। उन्हें लेकर सबसे पहली सांसद दानिश अली (Danish Ali) ने बताया कि वे बीजेपी सांसद (BJP MP) प्रताप सिम्हा (Pratap Simha) के पास पर वहां आए थे और फिर सदन में घुसकर उपद्रव मचाया।

#ParliamentSecurity #ParliamentSecurityBreach #SagarSharma #Manoranjan #NeelamKaur #Amol #SecurityBreachInLokSabha #LokSabhaSecurityBreach #IndianParliamentSecurity #PratapSimha #MPpratapSimha #DanishAli #BSPmpDanishAli #LokSabhaSecretary #ParliamentWinterSeason #PeopleEnteredInParliament #WhatHappenedInParliament #ParliamentLiveUpdate #LokSabha #Parliament #oneindiahindi

Parliament Security Breach, Sagar Sharma, Manoranjan, Neelam Kaur, Amol, Security Breach in Lok Sabha, Lok Sabha Security Breach, Indian Parliament Security, Lok Sabha Secretary, Pratap Simha, MP Pratap Simha, Danish Ali, BSP MP Danish Ali, Parliament Winter Season, People Entered in Parliament, Parliament News, Lok Sabha News, Latest News, पार्लियामेंट सिक्योरिटी ब्रीच, लोकसभा, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
~HT.178~GR.124~PR.84~ED.110~

Recommended