Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी (Uttarkashi) में बन रहे सिल्क्यारा टलन (Silkayara Tunnel) हादसे ने सबको चौंका दिया. (Uttarkashi Tunnel Collapse). बीते 17 दिनों से टनल में फंसे 41 जिंदगियां सुरंग (Tunnel) के अंदर फंस गई थी. करीब दो हफ्ते पहले हुए इस हादसे के बाद से ही भीतर फंसे श्रमिकों को निकालने (Uttarkashi Tunnel Workers Rescue) के लिए तमाम तरह की जुगत लगाई गई। जिसमें अब सफलता मिल गई है. टनल से मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया है. (Silkayara Tunnel)(Uttarkashi Tunnel Workers Video) (Uttarkashi Tunnel Rescue Team) (Uttarkashi Rescue Operation)