Shah Rukh Khan का 2611 Martyr Families के साथ Sweet Gesture Video, Public Reaction Viral | Boldsky

  • 6 months ago
26/11 के अनसंग हीरोज़ को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे शाहरुख खान ऐसे में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है. वहीं अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. बता दें कि मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर शहीद हुए जवानों की याद में एक इवेंट का आयोजन किया गया है. इस इवेंट में किंग खान भी शामिल हुए हैं.इस वायरल वीडियो में शाहरुख खान अपनी मैनेजर और सेक्योरिटी गार्ड के साथ यहां पहुंचे.इस दौरान किंग खान वहां कई सारी महिलाओं को होथ जोड़कर नम्सकार किया और उनसे बातचीत करते गुए नजर आए. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस को किंग खान का ये जेस्चर खूब पसंद आ रहा है.

Shahrukh Khan arrived to pay tribute to the unsung heroes of 26/11. In such a situation, many Bollywood actors have paid tribute to the martyred soldiers on social media. Now the king of Bollywood Shahrukh Khan has also come to pay tribute to the martyred soldiers. Let us tell you that an event has been organized in the memory of the martyred soldiers at the Gateway of India in Mumbai. King Khan has also participated in this event.

#SRKMeet2611MartyrFamily
~PR.111~ED.120~

Recommended