IPL 2024 Trade: आखिरकार Mumbai Indians में लौटे Hardik Pandya, 2 साल के बाद छोड़ा Gujarat Titans का साथ | IPL Auction | IPL | RCB
हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई है. दो साल तक गुजरात टाइटंस के कप्तान रहे हार्दिक पंड्या एक बार फिर 5 बार की चैंपियन मुंबई के साथ वापस लौट आए हैं. रविवार 26 नवंबर को रिटेंशन-डे पर हुए जबरदस्त ड्रामे के बीच सिर्फ 2 घंटों में हार्दिक रिटेन होने के बाद मुंबई में शामिल हो गए. इसके साथ ही तीन दिन से चल रही अफवाहों और अटकलों पर आखिर मुहर लग गई. हार्दिक की मुंबई में वापसी IPL इतिहास का सबसे हाई-प्रोफाइल ट्रेड भी हो गया, जिसने पहले ही सबको चौंका दिया था.