शामगढ़ व सुवासरा स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव अवधि बढ़ाई

  • 7 months ago
कोटा. रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा मंडल के शामगढ़ एवं सुवासरा स्टेशनों पर कुल तीन जोड़ी गाड़ियों के आगामी दिसम्बर में समाप्त हो रही प्रायोगिक हाल्ट की अवधि को अगले छः माह के लिए बढ़ाया गया है।