Darbhanga Express के यात्रियों ने सुनाई दिल दहलाने वाली आपबीती.. कहा- "पहले धमाका, धुंआ और फिर..."

  • 7 months ago
छठ पूजा पर नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार जा रहे लोगों पर उस वक्त आफत बरस पड़ी, जब यूपी के इटावा के पास अचानक ट्रेन में आग लग गई। इस दौरान ट्रेन में हजारों लोग सवार थे, जिन्होंने बमुश्किल कूद-कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, घटना में 8 लोग बुरी तरह से झुलस भी गए हैं। वहीं एक यात्री ने दिल दहला देने वाली आपबीती सुनाते हुए बताया कि आखिर हादसा कैसे हुआ और लोगों ने कैसे अपनी जान बचाई।


~HT.95~