Bhai Dooj 2023: अगर भाई दूर है तो कैसे करें भाई दूजा पूजा और तिलक | Boldsky

  • 6 months ago
Bhai Dooj: भाई दूज हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी दिवाली के पांचवे दिन मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार 15 नवंबर, दिन बुधवार को है. ये खास पर्व भाई बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक माना जाता है. भाई दूज को हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. कहते हैं जो भाई इस दिन अपनी बहन के घर जाता है और उससे तिलक लगवाकर भोजन ग्रहण करता है, उसे अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है. अगर भाई दूर है तो कैसे करें भाई दूजा पूजा और तिलक ?

Bhai Dooj: Bhai Dooj is celebrated every year on the second day of Shukla Paksha of Kartik month i.e. on the fifth day of Diwali. This year this festival is on 15th November, Wednesday. This special festival is considered a symbol of love and affection between brothers and sisters. Bhai Dooj has an important place in Hindu religion. It is said that the brother who goes to his sister's house on this day and gets her to apply tilak and eats food, has no fear of untimely death.Bhai Dooj 2023: Agar Bhai Door hai To Kaise Kare Bhai Dooj Puja and Tilak ?

#BhaiDooj2023
~HT.178~PR.111~

Recommended