कोटवा: सेविका सहायिका संघ ने अपने कार्यों और मानदेय को लेकर सरकार से नाराज़।

  • 8 months ago
सेविका सहायिका संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के पाचवें दिन सरकार पर जमकर बोला हमला ।


कार्यालय के समक्ष सेविका सहायिका का धरना प्रदर्शन ।

कोटवा :(लोकल पब्लिक न्यूज़)।कोटवा प्रखंड के सेविका सहायिका संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के पाचवें दिन संघ द्वारा कोटवा बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया ।जिसकी अध्यक्षता सेविका सहायिका संघ के जिला उपाध्यक्ष सह कोटवा प्रखंड अध्यक्ष प्रियंबदा कुअर द्वारा किया गया। आयोजित धरना प्रदर्शन में सेविका ,सहायिका द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की ।अध्यक्ष प्रियंबदा कुअर का कहना है कि हमारी मांगों में सेविका ,सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा देने ,जबतक दर्जा नहीं देती तब तक सेविका को 25000 एवं सहायिका को 15000 रुपया मानदेय दिया जाए ।वही दूसरी मांगों में मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को सामान्य आंगनवाड़ी केन्द्र में अपग्रेड किया जाय। आगे अध्यक्ष ने बताया कि 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया है और सरकार द्वारा जबतक हमारी मांगों पर पूरा नहीं किया जाएगा तबतक यह हड़ताल जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में प्रखंड क्षेत्र की सभी सेविका ,सहायिका शामिल हुई।मौके पर मुन्नी देवी गीता देवी ,यशोदा कुमारी,बबिता देवी,रिंकू देवी सुनीता कुमारी ,मीरा देवी,फूलमती देवी,पूनम देवी,सरिता कुमारी,अनिता देवी सहित बड़ी संख्या में सेविका सहायिका मौजूद रही ।

Recommended