Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर घर में कैसी मूर्ति स्थापित करें | Boldsky
  • 7 months ago
मान्यता के अनुसार घर और मंदिर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने के अलग अलग नियम बताए गए हैं. गणेश जी के जिन प्रतिमाओं की सूड़ दाईं ओर मुड़ी होती है वो सिद्धिपीठ से जुड़ी होती हैं. मान्यता है कि घर में गणेश जी की ऐसी मूर्ति स्थापित नहीं करती हैं. वहीं जिस मूर्ति में गणेश जी की सूड वायीं ओर मुड़ी हो, उस मूर्ति को घर में स्थापित कर सकते हैं. गणेश जी की मूर्ति घर में स्थापित करने से सुख-समृद्धि आती है और वास्तु दोष दूर होता है. नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. वीडियो में देखें गणेश चतुर्थी 2023: गणेश चतुर्थी पर घर में कैसी मूर्ति स्थापित करें ?

How should the idol of Lord Ganesha be? According to belief, different rules have been given for installing the idol of Lord Ganesha in home and temple. The idols of Lord Ganesha whose trunk is bent towards the right are associated with Siddhipeetha. It is believed that such an idol of Lord Ganesha is not installed in the house. The idol in which the trunk of Lord Ganesha is bent towards left can be installed in the house. Installing the idol of Lord Ganesha in the house brings happiness and prosperity and removes Vaastu defects. Negative energy is destroyed.

#GaneshJiKiMurtiKaiseLeniChahiye
~HT.178~PR.111~ED.118~
Recommended