पुलिस की बचाने की कोशिशों के बावजूद खाड़ी में डूबी लडक़ी की मौत

  • 9 months ago
सूरत. शहर के खटोदरा क्षेत्र में गांधी कुटीर खाड़ी में पांच साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई। घटना के दौरान गश्त पर मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने डूब रही लडक़ी को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे नई सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने लडक़ी को मृत घोषित कर दिया।

Recommended