RBI ने किया ICRR वापस लेने का फैसला, बैंकों में लौटेगा पैसा
  • 8 months ago
रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने बैंकों की अतिरिक्त लिक्विडिटी पर लगाए गए 10% ICRR को चरणबद्ध तरीके से वापस लेने का फैसला किया है. सिस्टम में 2000 रुपये के नोटों के वापस आने से जो लिक्विडिटी बढ़ी थी, उसे कम करने के लिए ICRR लागू किया गया था. अब किस तरह बैंकों को वापस मिलेगा पैसा?
Recommended