G20 Summit के दौरान Delhi Metro के कौन-कौन से स्टेशन बंद रहेंगे, क्या खुला क्या बंद | वनइंडिया हिंदी
  • 8 months ago
अगर आप भी आगामी 8-10 सितम्बर के बीच किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो ये वीडियो आपके काम की है. दरअसल, G-20 सम्मलेन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली मेट्रो और दिल्ली पुलिस ने कुछ मेट्रो स्टेशन और गेट को बंद रखने का फैसला किया है. इनमें कुल 39 मेट्रो स्टेशन के 69 गेट होंगे. बता दें कि डीसीपी मेट्रो ने दिल्ली मेट्रो के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है, जिसमें नई दिल्ली, साउथ दिल्ली, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट और नार्थ डिस्ट्रिक्ट में पड़ने वाले 39 मेट्रो स्टेशन के कुल 69 गेट रखने की बात की गई है. मौजूदा जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो के मोती बाग, भीकाजी गामा प्लेस, मुनिरका,आईआईटी आरके पुरम और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन से आवाजाही बंद रहेगी. क्योंकि प्रगति मैदान से सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन बेहद पास है इसलिए इस स्टेशन को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला किया गया है. वहीं, धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, और भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन को सेंसिटिव जगहों की लिस्ट में शामिल किया गया है.

#DelhiPolice #G20Summit #G20

Oneindia Hindi News, delhi holiday news, delhi restrictions g20 summit school metro, g20 delhi traffic advisory, g20 summit 2023 holiday, why 3 day leave in delhi, दिल्ली में सितंबर में छुट्टी क्यों है, द‍िल्‍ली, द‍िल्‍ली में क्‍या खुलेगा, द‍िल्‍ली में क्‍या रहेगा बंद, द‍िल्‍ली में तीन द‍िन की छुट्टी, द‍िल्‍ली मेट्रो स्‍टेशन खुलेंगे, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़, G20 समिट के दौरान मेट्रो, G20 कौन से मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे,
~HT.98~ED.107~
Recommended