Rahul Gandhi Lok Sabha Membership: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संसद सदस्यता (Parliament Membership) बहाल होने के बाद सोमवार को पहली बार संसद पहुंचे। जहां INDIA अलायंस (INDIA Alliance) के सांसदों ने उनका शानदार स्वागत किया। दरअसल कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक बार फिर से लोकसभा (Loksabha) सांसद (MP) का प्रोफाइल हासिल हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद उनकी संसद सदस्यता (Lok Sabha Membership) फिर से बहाल हो चुकी है। ऐसे में बतौर सांसद वे जब फिर से संसद (Parliament) पहुंचे, तो कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और कांग्रेस (Congress Leaders) समेत तमाम विपक्षी दलों (Opposition Leaders) के सांसदों ने भी उनका ज़ोरदार स्वागत किया (Rahul Gandhi Welcome In Parliament)। इस दौरान राहुल गांधी ज़िंदाबाद के नारे लगते भी सुनाई दिए।