कोटवा: थाना क्षेत्र के कल्याणपुर वृत्त में अनियंत्रित कार ने दीवार में मारी टक्कर दो घायल

  • 10 months ago
दीवार से टकराया कार,दो घायल, कार क्षतिग्रस्त

कार सवार ढाका का रहने वाला है

पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के कल्याणपुर वृत में एक हुंडई की वेन्यू कार नियंत्रित होकर दीवार में टक्कर मार दी। जिससे दुकान की दीवार गिर गई, साथ ही कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।घटना के संबंध में घायल मो साजिद अली ने बताया कि हमलोग मच्छरगवा से एक दोस्त से मिलकर वापस आ रहे थे।जब हमलोग कल्याणपुर वृत्त पहुंचे तभी अचानक गाड़ी पंचर होकर अनियंत्रित हो गई और दीवार से टकरा गई। घायल व्यक्ति ढाका निवासी गुड्डू श्री कश्यप,ड्राइवर मनोज मंसूरी,और मो साजिद अली बताए जाते है।ग्रामीणों द्वारा घायलों को कोटवा में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है।इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Recommended