ये हैं दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट, कौन से नंबर पर है भारत?

  • 11 months ago
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 (Henley Passport Index 2023) में दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में जहां जापान (Japan) की 5 साल की बादशाहत को सिंगापुर (Singapore) ने छीन लिया तो वहीं अमेरिकी पासपोर्ट (US Passport) भी कमजोर हो गया है. भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) कौन से नंबर पर है, क्या कहती है ये लिस्ट?

Recommended