Delhi Flood: दिल्ली को बाढ़ से जल्द राहत, सेना ने की I&FC बांध की 80% मरम्मत

  • 11 months ago
दिल्ली में लगातार बारिश के जलते यमुना नदी के बढ़े जलस्तर के चलते कई निचले इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति है। ऐसे में WHO बिल्डिंग के पास I&FC रेगुलेटर में बांध कीचड़ भरने ने पूरी तरह बंद हो गया था। जिसे फिसे रिस्टोर करने के काम में सेना जुटी है। रेगुलेट की मरम्मत का कार्य देखने खुद उप राज्यपाल वीके सक्सेना स्थल पर पहुंचे। एलजी काफी देर तक साइट पर मौजूद रहे।


~HT.95~

Recommended