Himachal Pradesh Monsoon: मानसून का कहर! कश्ती की तरह तेज बहाव में डूबी कार, Video में कैद डरावना पल

  • 11 months ago
2023: हिमाचल प्रदेश में मानसून की मूसलाधार बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। भूस्खलन और बारिश के कारण अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच व्यास नदी का एक डरावना वीडियो सामने आया है। जिसमें नदी उफान पर नजर आ रही है। उफान भरी नदी में एक कार डूबती दिख रही है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि कार में कोई था या नहीं। नदी का तेज बहाव कार को अपने साथ ले गया।

~HT.95~

Recommended