Kishangarh - सात दिन से लापता श्रमिक का नाले में पड़ा मिला शव

  • 11 months ago
मदनगंज-किशनगढ़.

घर से मजदूरी पर जाने की बात कह कर घर से निकले एक प्रौढ़ व्यक्ति की सात दिन बाद गुरुवार को लाश मार्बल एरिया के मकराना रोड के नाले में मिली। मृतक की मदनगंज थाने में गुमशुदगी भी दर्ज थी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया।

Recommended