हर रात चांद निकलने की जगह के साथ-साथ टाइम भी बदलता है
  • 10 months ago
वैसे तो आपने नोटिस किया ही होगा, लेकिन अलग से भी बता देते हैं कि हर रात आसमान में चांद की जगह बदल जाती है. और हर रात चांद पिछली रात की तुलना में करीब 50 मिनट बाद निकलता है. लेकिन सूरज की तरह ही चांद भी पूरब से उगकर पश्चिम में अस्त होता है. क्यों और कैसे... आइए जानते हैं.
Recommended